31 दिसंबर की रात को खूब थिरकेगा हरिद्वार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।
धर्मनगरी नया साल 2019 का स्वागत करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। नये साल की पूर्व संध्या पर हरिद्वार के कई होटलों ने विशेष तौर पर तैयारियां की है। युवाओं की मस्ती के गीत संगीत की धुनों पर डांस करने की व्यवस्था की गई है। युवा वर्ग भी नये साल का जश्न मनाने के लिये पूरी तरह उत्साहित है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले युवा वर्ग ने होटलों में पहले से ही बुकिंग कराई हुई है। युवाओं की मस्ती में कानून का उल्लघंन ना हो इसके लिये पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की हुई है। मध्य रात्रि तक पुलिस सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी।
मां गंगा की नगरी हरिद्वार में सिडकुल की स्थापना के साथ ही संस्कृति में परिवर्तन हुआ है। आस्था के रंग से सराबोर रहने वाली धर्मनगरी में पश्चिमी संभ्यता हावी हुई है। यही कारण है कि हरिद्वार में पिछले कुछ सालों से नये साल के आगमन पर एक विशेष जश्न के तौर पर मनाने का चलन शुरू हुआ है। हरिद्वार का युवा वर्ग नये साल पर नये संकल्प के साथ आगे बढ़ता है। इन संकल्प को करने से पूर्व मस्ती के रंग में डूब जाता है। संगीत की धुनों पर नाच गाना होता है। इन युवाओं को आकर्षित करने के लिये हरिद्वार के सिडकुल और रानीपुर के आसपास के कई होटलों ने विशेष तौर पर तैयारियां की हुई है। खास प्रकार के व्यंजन बनाये है। इसके अलावा डीजे की धुनों पर डांस करने की पूरा इंतजाम किया हुआ है। युवा वर्ग नये साल का स्वागत करने के लिये पूरी तरह से उत्साहित दिखाई पड़ रहा है।