शराब के ओवर रेटिंग के खेल से परदा उठा, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। सर्दी के मौसम में शराब की ब्रिकी अधिक हो जाती है। इसी के चलते शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग का खेल शुरू हो गया। जिलाधिकारी दीपक रावत को ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो तत्काल एक साथ पूरे जनपद में शराब के ठेकों पर चेकिंग कराई गई। कई ठेकों पर प्रिंट रेट ही गायब मिले। जांच अधिकारी ने आबकारी विभाग को बुलाकर तमाम ठेकों पर शराब की बोतलों को जब्त करा दिया गया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने जनता की शिकायतों को लेकर पूरी तरह से संजीदा है। अगर कहीं कोई गड़बड़ी होने की सूचना मिलती है तो वह तत्काल एक्शन लेते है। ऐसा ही शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामले में हुआ। जिलाधिकारी के निर्देशों पर अलग-अलग कई टीमें बनाकर हरिद्वार और रूड़की की कई शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई। दुकानों पर शराब की बोतलों के रेट चैक किये गये। कुछ ठेकों पर भारी गड़बड़ी होने की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन की इस छापेमारी के बाद सभी ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। हरिद्वार में उप जिलाधिकारी मनीष सिंह ने रानीपुर झाल स्थित ठेके पर छापा मारा। वहां एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा गया। उसने शराब की बोतल खरीदी को एक बोतल पर 20 रूपया अधिक लिया गया था। आरोपियों ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।