हरिद्वार की चोर गली, जहां से होती है प्रतिदिन लाखों की “चोरी”!




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के चोर गली सबसे ज्यादा मशहूर है. इस गली से प्रतिदिन लाखों का चोरी छिपे माल होकर जाता है। हरिद्वार के खनन माफियाओं को यह गली बहुत पसंद है। अवैध खनन से भरे वाहन इसी गली से होकर जाते हैं और पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि दिन रात इस गली से अवैध खनन सामग्री से भरे वाहन गुजरते हैं, इनकी वजह से गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रास्ते इनकी वजह से टूट रहे हैं। दुपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आरोप है कि खनन माफियाओं की दबंगई के चलते कोई ग्रामीण इनके खिलाफ आवाज भी नहीं उठाता, यदि कोई ग्रामीण शिकायत करता है तो ग्रामीणों को धमकाया जाता है। ग्रामीणों ने जल्द ही इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।