न्यूज127
हरिद्वार में ट्रैवल एजेंसी जबरदस्त तरीके से फर्जीबाड़ा कर सरकार को आर्थिेक नुकसान पहुंचाती रही है। बिना रजिस्ट्रेशन के ही चारधाम यात्रा बुकिंग काउंटर खोलकर यात्रियों के वाहन बुक करते रहे है। लेकिन इस बार चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से संजीदा है। प्रदेश सरकार की ओर से रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसी को ही यात्रा की बुकिंग करने और वाहन भेजने की अनुमति होगी। अभी तक हरिद्वार में 15 ट्रैवल एजेंसियों ने ही रस्ट्रिेशन कराया है। जबकि बड़ी संख्या में रजिस्टर्ड कराने के लिए आवेदन परिवहन कार्यालय में पहुंच रहे है।
एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के निर्देश प्रदेश सरकार की ओर से है। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जायेगी। श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर ले जाने वाले वाहनों की कंडीशन को बड़ी बारीकी से जांच, परखने के बाद ग्रीन कार्ड जारी किए जा रहे है। अभी तक करीब 1500 वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी कर दिए गए है। इसके अलावा ट्रैवल एजेंसी के पंजीकरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। फर्जी ट्रैवल एजेंसी पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं को रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसी से वाहन मिले।
यात्रियों की सुविधा के लिए राही मोटल में हेल्प डेस्क शुरू की गई है। जिसमें श्रद्धालुओं की समस्याओं को सुना जायेगा और दूर करने का प्रयास होगा। चारधाम यात्रा में प्राइवेट वाहनों पर पूरी तक रोक लगाने का प्रयास किया जायेगा। ताकि निजी वाहनों का कमर्शियल उपयोग ना हो सके और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
चारधाम यात्रा की बुकिंग नही कर पायेगी हरिद्वार की फर्जी ट्रैवल एजेंसी, 15 एजेंसी रजिस्टर्ड


