नवीन चौहान
हरिद्वार के नामी संत को डेंगू हो गया है। उनका इलाज एक निजी चिकित्सकों की देखरेख में हो रहा है। चिकित्सक के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है। प्लेटलेट्स पर नजर रखे हुए है। हालांकि वे फिलहाल आश्रम में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
हरिद्वार में जिलाधिकारी सी रविशंकर के प्रयास से डेंगू इस बार नियंत्रण में है। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद डेंगू के लार्वा को समाप्त करने को प्रशासनिक टीम लगातार मैदान में उतर कर अभियान चला रही है। वे संभावित स्थानों पर लार्वा पनपने वाले कारकों को नष्ट करवा रहे है साथ ही कीटनाशकों का छिड़काव करते हुए जनता को जागरूक कर रहे है। लेकिन फिर भी जनता की लापरवाही के चलते हुए घरों में लार्वा पनपने के मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू से पीड़ित एक मामला हरिद्वार में आया है। डेंगू का डंक एक नामी संत को लगा है। वे आश्रम में रहकर ही इलाज करा रहे है। वहीं, बीते रोज मध्य हरिद्वार में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई थी।
हरिद्वार के नामी संत को लगा डेंगू का डंक



