न्यूज 127.
प्रदेश में मदरसों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिला। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सीएम हरीश रावत के अलावा विधायक काजी निजामुद्दीन, विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद, विधायक रवि बहादुर, विधायक अनुपमा रावत, विधायक वीरेंद्र जत्ती, विधायक आदेश चौहान, वीरेंद्र रावत, जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली शामिल थे।
हरीश रावत ने कहा कि सभी मदरसों को एक ही श्रेणी में लेकर अनावश्यक रूप से की गई कार्यवाही गलत है। कहा कि जिन मदरसों में उर्दू फारसी मौलवियत की डिग्री दी जाती है उनका पंजीकरण कराना तो उचित लगता है परंतु जिन स्थानों पर यह शिक्षा या तालिम नहीं है वहां कार्यवाही गलत है। राव अफाक अली ने वन गुजरों की अपनी निजी जमीन में बने जिस कमरे को अवैध मदरसा बताकर सील किया उसे भी खुलवाने की मांग की।
मदरसों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में मुख्य सचिव से मिले हरीश रावत


