सोनी चौहान
कांवड़ यात्रा पर आए हरियाणा के सुंदरपाल के लिए जल पुलिस भगवान साबित हुई है। गंगा में डूब रहे कांवडियों को बचाने में जुटी जल पुलिस के कार्यो की प्रशंसा हो रही है। शुक्रवार को भी जल पुलिस के गोताखोर व पुलिस कांस्टेबल ने दिल्ली के कांवडिये को डूबने से बचाया। वही दूसरी ओर हरियाणा के सुंदरपाल पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम मांगरोली जिला बागपत को आपदा राहत दल के नायक द्वारिका प्रसाद, लांस नायक महावीर नेगी, कांस्टेबल पंकज द्वारा डूबने से बचाया गया।
कांवड़ लेने आए हरियाणा के सुंदरपाल को जल पुलिस ने दिया जीवनदान




