हनुमान चालीसा का पाठ करने हरकी पैड़ी पहुंचे भारी संख्या में संत, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

हरिद्वार। बड़े उदासीन अखाड़े के कोठारी महंत मोहन दास की गुमशुदगी के 19वें दिन संत आक्रोषित हो उठे। आक्रोषित संतों ने हरकी पैड़ी के मालवीय द्वीप पर सांकेतिक धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। संतों ने मां गंगा से महंत मोहनदास की बरामदगी करने की प्रार्थना की। संतों को मनाने के लिये सरकार की ओर से केबिनेट मंत्री मदन कौशिक धरना स्थल पर पहुंचे। मदन कौशिक के आग्रह को संतों समाज ने स्वीकार करते हुये 10 दिनों का वक्त महंत मोहनदास को बरामद करने के लिये पुलिस को दिया है। जिसके बाद संत समाज के लोग धरनास्थल से उठने को राजी हुये। धरना स्थल पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा सीओ कनखल जेपी जुयाल मौजूद रहे।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि जी महाराज की अगुवाई में सैंकड़ों की तादात में संत समाज के साधु हरकी पैड़ी के मालवीय द्वीप पर पहुंचे। जिसमें प्रमुख रुप से ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, महंत यतींद्रानंद गिरि, महंत ऋषिश्वरानंद ,महंत हरि गिरि, महंत रघुमुनि, स्वामी देवानंद, महंत प्रेम गिरि, सहित सैंकड़ों की संख्या में साधुओंने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। जब संत समाज के साधुओं के धरने की खबर केबिनेट मंत्री मदन कौशिक को मिली तो वह भी धरना स्थल पर पहुंच गये। इसी बीच एसएसपी कृष्ण कुमार वीके पुलिस अधिकारियों के साथ संतों के बीच पहुंचे। केबिनेट मंत्री मदन कौशिक और संतों के सामने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने अभी तक की पुलिस जांच का पक्ष रखा। बताया कि पुलिस की टीमों को दूसरे राज्यों में भेजा गया है। पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ महंत की तलाश में जुटा है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के पक्ष से संतुष्ट केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पुलिस को वक्त दिये जाने का आग्रह संतों से किया। जिसके बाद सभी संतों ने पुलिस को अतिरिक्त दस दिनों का वक्त दिये जाने की सहमति बनाई।