न्यूज 127.
राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले रौचक रहे। फाइनल तक पहुंची टीमों ने जीत के लिए जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मैदान में एक दूसरे को शिकस्त देने के लिए खूब पसीना बहाया। फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 39-35 के स्कोर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और आशीर्वाद दिया।
18वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 39-35 के स्कोर से कड़े मुकाबले में पराजित कर दिया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन अंत में हरियाणा की टीम ने बेहतरीन तालमेल और दमदार रणनीति के दम पर यह जीत अपने नाम की।

शुरुआत से ही दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन दूसरे हाफ में हरियाणा की खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए लगातार अंक बटोरने शुरू कर दिए। हरियाणा की कप्तान ने बेहतरीन नेतृत्व और रणनीति के तहत टीम को आगे बढ़ाया। डिफेंस और रेडिंग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा।
राजस्थान की टीम ने भी मुकाबले में पूरा दमखम दिखाया, लेकिन अंत में हरियाणा की बेटियों का अनुभव और टीम भावना भारी पड़ी। मुकाबला 39-35 के स्कोर के साथ हरियाणा की झोली में गया। मुकाबला भले ही हरियाणा ने जीता लेकिन अपने शानदार खेल प्रदर्शन से राजस्थान के खिलाड़ियों ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने विजेता टीम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे खेल के हर मैदान में अपनी मेहनत और हौसले से प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समाज का सहयोग मिलना चाहिए।