हरियाणा पुलिस की हरिद्वार में बदमाशों के साथ मुठभेड़, बदमाश की गोली लगने से सिपाही की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान
दबिश देने पहुंची हरियाणा की पुलिस टीम का बदमाशों से सामना हो गया। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। बदमाश द्वारा चलायी गई गोली एक सिपाही को जा लगी। गोली लगने से घायल सिपाही की मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। सिपाही का नाम संदीप बताया गया है। यह घटना पंतदीप पार्किंग क्षेत्र की बतायी जा रही है।

घटना की सूचना पर एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत बंगाली अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी की।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले की क्राइम ब्रांच की टीम यहां बदमाशों की सूचना पर आयी थी। क्राइम ब्रांच की टीम में सिपाही संदीप भी था। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ लिया था लेकिन इसी दौरान एक बदमाश ने अपने कपड़ों में छिपाकर रखी पिस्टल से सिपाही पर गोली चला दी।

गोली लगने से सिपाही की मौत हो गई। सिपाही के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।