सड़क पर पड़ा मिला पैसों से भरा पर्स मालिक को लौटाकर हशीब ने पेश की ईमानदारी की मिसाल




Listen to this article

काजल राजपूत.
ईमानदारी आज भी कायम है। ऐसा उदाहरण बौंगला निवासी हशीब राणा ने पेश किया है। दरअसल बहादराबाद बौंगला निवासी जनता डेरी चलाने वाले नफीस राणा के पुत्र हशीब राणा ने सड़क पर गिरे पैसों से भरे पर्स को उसके मालिक को ढूंढ कर लौटा दिया।

आज के समय में हशीब राणा ने ईमानदारी की मिसाल कायम कर उन लोगों के मुंह पर ताले जड़ दिये हैं जो कहते हैं कि ईमानदारी अब नहीं रही। शिवालिक नगर निवासी कुशल वशिष्ठ ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र है। दीपावली की छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। छोटी दीपावली के दिन वह शाम के समय बहादराबाद में अपने परिचित से मिलने गया था, इसी दौरान उसका पर्स जेब से निकलकर कहीं गिर गया। काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। पर्स में नगद रुपए के अतिरिक्त कई जरूरी दस्तावेज भी थे।

सड़क पर गिरा पर्स वहां से गुजर रहे युवक हशीब राणा को मिला। पर्स में कोई मोबाइल नंबर न होने के कारण दस्तावेजों पर दर्ज पते को काफी ढूंढते हुए पर्स के मालिक के घर तक पहुंचे। पर्स मिलने की उम्मीद छोड़ चुके कुशल वशिष्ठ को हशीब राणा ने पर्स दिया। इस पर परिजनों ने हशीब राणा को धन्यवाद दिया। हबीब राणा द्वारा दिखाई गई इस ईमानदारी की मिसाल की इलाके भर में चर्चा है।