सेक्स का लालच देकर ‘हसीना’ वाहन चालकों का लूट लेती थी सबकुछ




Listen to this article

न्यूज 127.
अपने साथ सेक्स का लालच देकर युवती जाल में फंसे कार चालकों से उनका सबकुछ लूट लेती थी। पुलिस ने इस युवती समेत गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह युवती और उसका गैंग अब तक 20 से अधिक कार चालकों को अपना निशाना बना चुका है।

मोहाली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवती का नाम शमा खान है वह मूल रूप से कश्मीर की रहने वाली है। यहां वह मोहाली के मटोर में रहती है। हाल ही में उन्होंने पंजाब के एक कारोबारी को लूटा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे गैंग का खुलासा किया।

आरोपी शमा खान कार चालकों से लिफ्ट लेकर उसमें सवार होती थी, इसके बाद वह कार चालक को अपने साथ सेक्स का लालच देकर सुनसान इलाके में ले जाती थी। वहां वह अपने अन्य साथियों को बुला लेती थी। जिसके बाद यह गिरोह कार चालक के साथ मारपीट कर उसके पैसे, जेवर और वाहन भी लूट लेते थे।

इनके पास से एक थार, आईफोन, सोने का ब्रेसलेट आदि सामान बरामद हुआ जो इन्होंने पंजाब के कारोबारी से लूटा था। एक आई 20 कार भी इनके पास से मिली जिसे इनके द्वारा लूटा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, विक्रम सिंह, गुरप्रीत और अगंदजोत सिंह है।