नवीन चौहान, हरिद्वार। नेहा की हत्या उसी के प्रेमी ने बेलन से की थीं। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के हत्या करने की तस्दीक हो गई है। हत्या करने के बाद प्रेमी ने खुद गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के शव को बरामद कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
गत दिनों ज्वालापुर क्षेत्र के अंबेडकर नगर में एक महिला नेहा की बेलन से हत्या करने की सूचना से शहर में सनसनी मची थी। मृतका नेहा यादव की शादी मोहल्ला कोटरावान में रहने वाले अरूण यादव से हुई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में नेहा की बेलन से हत्या होने के मामले में पुलिस के शक की सुई नेहा के पति अरूण पर पहुंची। पुलिस ने अरूण को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की। अरूण खुद को बेगगुनाह बताता रहा। पुलिस ने नेहा के मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाला। पुलिस को एक मोबाइल नंबर पर ज्यादा बातचीत होने पर शक हुआ। उक्त मोबाइल नंबर पर आखिरी कॉल नेहा की सोनू नाम के युवक से बातचीत की निकली। पुलिस सोनू की पहचान करने में जुट गई। सोनू पुत्र उमेश निवासी लोधामंडी, ज्वालापुर का निवासी था। हत्याकांड के बाद सोनू लापता चल रहा था। उसका मोबाइल बंद आ रहा था। पुलिस सोनू की तलाश में जुट गई। मंगलवार को पथरी पावर हाउस से एक शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नेहा की हत्या करने वाले आरोपी सोनू का शव बरामद हुआ है।
विवाहिता नेहा की हत्या कर प्रेमी ने की आत्महत्या, जानिए पूरी खबर



