गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रयागराज के गंगापार में थाना फाफामऊ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गईं। मूल रूप से बनारस के रहने वाले वीरेंद्र कुमार यादव फाफामऊ थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।

शनिवार की रात मलाक हरहर में गश्त के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने शव को देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और वाहन की तलाश में जुट गई है।

घटना की सूचना से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई। परिजनों में उनकी मौत की खबर से कोहराम मच गया। वीरेंद्र वर्तमान में परिवार के साथ पुलिस लाइन में रह रहे थे।