न्यूज 127.
हरियाणा से लापता एक युवती का शव खटीमा की नंदना नहर में मिला है। शव का सिर कटा हुआ है। आरोपी को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही शव को बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम मुस्ताक है, मृतका की पहचान पूजा के रूप में उसके भाई ने की। बताया गया कि पूजा की मुस्ताक से दोस्ती थी, जिसके बाद दोनों हरियाणा के गुरूग्राम में लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे। आरोप है कि इस दौरान मुस्ताक ने निकाह कर लिया, जिसका पता पूजा को चला तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद पूजा को रास्ते से हटाने के लिए मुस्ताक ने उसकी हत्या कर शव को नंदना नहर में फेंक दिया। हत्यारोपी मूल रूप से सितारगंज का रहने वाला है जबकि युवती नानकमत्ता की रहने वाली थी। खटीमा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है, उसके सिर की तलाश जारी है। सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हरियाणा पुलिस भी जांच पड़ताल के लिए आयी है।
लापता युवती का नंदना नहर में मिला सिर कटा शव




