नवीन चौहान.
टीकाकरण आपके द्वार के तहत उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा प्रायोजित व मनोज गर्ग (प्रथम महापौर, हरिद्वार) व टीम जीवन के सहयोग से हरिद्वार में विवेकानंद कुष्ठ आश्रम, दयालपुरी कुष्ठ आश्रम, चंद्रशेखर आज़ाद कुष्ठ आश्रम व चिदानंद कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों हेतु टीम जीवन की सम्पूर्ण टीम की उपस्थिति में टीकाकरण अभियान चलाया गया।
जिसमें लगभग 100 लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया। सभी के टीकाकरण हेतु उन्हें आवश्यक जानकारी दी गयी व उनको टीका लगाया गया। टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया की टीकाकरण हर आमजन का अधिकार है और टीम जीवन प्रतिबद्ध है। सभी के टीकाकरण के लिए इसलिए वैसीकार के माध्यम से दिव्यांग असक्षम वृद्ध लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। हमारी टीम प्रयासरत है जब तक सम्पूर्ण जिले का टीकाकरण नहीं हो जाता।
टीम जीवन से सचिन कुशवाह, राजीव जोशी, यश लालवानी, दीपिका संगतानी, रूपांगी ब्रह्मभट्ट, एड राधिका शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, आयुष राही, नामित गोयल आदि उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने कुष्ठ आश्रम में चलाया गया टीकाकरण अभियान



