व्यापारियों की धड़कने बढ़ी, कॉरिडोर को लेकर भ्रांति: कुंभ मेलाधिकारी सोनिका से डॉ विशाल गर्ग ने की बात




Listen to this article

हरिद्वार
हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ 2027 पर्व को लेकर कुंभ मेला प्रशासन ने विकास कार्यो में गति प्रदान की है। जिसके चलते हरिद्वार के व्यापारियों की धड़कने बड़ी हुई है। कॉरिडोर के मुददे को लेकर व्यापारियों में भ्रम की स्थिति है। इसी के चलते प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग के नेतृत्व में मेला अधिकारी सोनिका को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समाधान की मांग की।

जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि कुंभ मेले की तैयारियों के तहत प्रशासन विकास एवं सौंदर्यकरण से जुड़े अनेक कार्य प्रस्तावित कर रहा है, किंतु व्यापारियों में कॉरिडोर निर्माण को लेकर कई भ्रांतियाँ बनी हुई हैं। ऐसे में आवश्यक है कि किसी भी निर्माण कार्य से पहले व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाए, ताकि व्यापार प्रभावित न हो और सौंदर्यकरण के कार्य भी सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों को प्राथमिकता दिए जाने से किसी भी प्रकार के विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।

डॉ. विशाल गर्ग ने वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय, सफाई व्यवस्था सहित कुंभ मेले में आवंटित होने वाली दुकानों में स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता दिए जाने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि गौरवशाली कुंभ को विश्व स्तर पर अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी हमेशा प्रशासन का सहयोग करते आए हैं, लेकिन अतिक्रमण की कार्यवाहियों में कई बार असमंजस की स्थिति बन जाती है। अतः इस विषय पर भी समुचित चर्चा कर समाधान निकालना आवश्यक है, ताकि धार्मिक आयोजन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और कुंभ मेला भव्य व दिव्य रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

मेला अधिकारी सोनिका ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में शिवकुमार कश्यप, मयंकमूर्ति भट्ट, योगेश भारद्वाज, आदेश मारवाड़ी, प्रवीण शर्मा, विमल सक्सेना, अनुज गुप्ता, मनोज सिरोही सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।