सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालना पड़ा भारी




Listen to this article

न्यूज 127.
सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालकर रौब गालिब करना एक युवक को भारी पड़ गया। वायरल फोटो का संज्ञान लेकर देहरादून पुलिस ने युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली विकासनगर पुलिस के मुताबिक एक युवक द्वारा हाथ में तमंचे का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर फ़ोटो प्रसारित की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा उक्त युवक के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए 11-07-2024 को उक्त युवक रजत चौधरी पुत्र स्व० संजय चौधरी निवासी ग्राम बाबूगढ़, विकासनगर, देहरादून को आसान बैराज के पास से हिरासत में लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से फोटो में प्रदर्शित किया गया अवैध तमंचा बरामद किया गया।