नवीन चौहान,
हरिद्वार। केदारनाथ धाम की यात्रा पर हैलीकाप्टर बुकिंग करने का अधिकार गढ़वाल मंडल विकास निगम को दिये जाने को लेकर टूरिज्म एवं ट्रेवल्स वेलफेयर ऐसोसियेशन के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुये सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पर्यटन विरोधी नीतियां को लागू करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इसी के साथ प्रदेश के पर्यटन मंत्री पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया है।
हरिद्वार स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुये एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा प्रारंभ होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे है। ऐेसे में पूर्व से हैलीकॉप्टर सेवा का परिचालन करने वाली कम्पनियों और एजेन्सी से परिचालन का अधिकार छीनकर सरकार ने गढ़वाल मण्डल विकास निगम के हाथों में दे दिया है। जिससे श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं पर्यटन व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिन श्रद्धालुओं के लिए हैलीकॉप्टर होटल वाहन आदि की बुकिंग संस्था के सदस्यों द्वारा की जा चुकी है उनकी यात्रा को लेकर असमंन्जस्य की स्थिति बनी हुई है। यात्रा के कुछ ही दिन पूर्व नई संस्था को यात्रा की कमान सौंपा जाना न्याय संगत नहीं है। एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार यात्रियों को अपनी बेहतर सुविधाएं देते चले आ रहे है। 2 से 4 लाख यात्री श्रद्धालुआें को अच्छी सेवाएं प्रदान की जाती रही है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते देवभूमि में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक रहती है जिन कारणों से एसोसिएशन के सदस्य श्रद्धालु पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। चारो धामों में विशेषकर केदारनाथ धाम पर दी जाने वाली हेलीकॉप्टर सुविधा यात्रा से कुछ ही समय पहले अन्य संस्था को अधिकार सौंप देने न्याय संगत नहीं है। जिससे यात्री भी भ्रमित स्थिति में रहेंगे। सचिव राजेश शर्मा अभिषेक अहलूवालिया ने बताया कि सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय चार धाम यात्रियों के लिए उपयुक्त नहीं है। इससे निजी कंपनियों का कारोबार चौपट हो जायेगा और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों को विशेष सुविधाएं नहीं मिल पायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय के लिए यह निर्णय नुकसानदेय साबित होगा। कानूनी सलाहकार सुनील शर्मा ने बताया कि यदि सरकार अपने निर्णय की जिद पर अड़ी रही तो संस्था कानूनी लड़ाई करने से भी पीछे नहीं हटेगी। प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद खनेजा, बंटी भाटिया सहित तमाम ट्रैवल्स एजेंट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।