हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, असीमित संख्या में श्रद्धालु कर सकेंगे धामों के दर्शन




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा चारधाम यात्रा पर लगायी गई सीमित संख्या में दर्शनों पर रोक हटा ली है। अब यात्री किसी भी संख्या में पहुंचकर दर्शन लाभ उठा सकते हैं।

हाइकोर्ट में आज चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने चारधाम में तीर्थयात्रियों की संख्या को लेकर फैसला सुनाया। अभी तक कोर्ट ने केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 800, बदरीनाथ धाम के लिए 1000, गंगोत्री के लिए 600, यमुनोत्री के लिए 400 श्रद्धालुओं की ही अनुमति दी थी। 

चारधाम यात्रा समाप्त होने में अब केवल 40 दिन रह गए हैं। यात्रियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन बड़ी संख्या में करा रखे हैं। जिस कारण अभी तक की व्यवस्था के अनुसार सभी यात्रियों को दर्शन की समस्या आ रही थी। अब 6 अक्तूबर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर किये जा सकेंगे। ​नवरात्र आदि त्योहारों के चलते इस समय करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है।