वेबीनार में बोले हिमांशु सिंह जल संरक्षण के लिए आगे आएं युवा




Listen to this article

नवीन चौहान.
नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह के दिशा निर्देशन में जल शक्ति मंत्रालय के कैच द रेन कार्यक्रम के तहत वेबिनार काआयोजन किया गया। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति के रूप में स्वजल से डॉक्टर रमेश कुमार बडोला उपस्थित रहे कार्यक्रम में 50 युवमण्डलों के लगभग 513 युवाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर रमेश कुमार बडोला ने सरकार की जनहित के लिए कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और इन्हें जमीनी स्तर पर कैसे लागू किया जाए इसके उपाय बताए।
जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कैच द रेन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नदियों का सरंक्षण आवश्यक है पानी को विभिन्न तरीकों से इक्क्ठा करके पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है इस अवसर पर सभी ने सक्रियता से विचारों को सुना और जल संरक्षण हेतु शपथ भी ली।