हिंदुस्तान यूनीलीवर ने गरीब बस्तियों में वितरित किए भोजन पैकेट




Listen to this article

गगन नामदेव
हिंदुस्तान यूनीलीवर के एचआर एक्जूकेटिव प्रतोष भदोरिया व भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुशांत पाल व भाजपा नेता सुनील प्रजापति ने कोरोना संक्रमण काल में श्यामपुर थाना क्षेत्र की गरीब बस्तियों में जाकर भोजन पैकेट वितरित किए। ये अभियान विगत कई सप्ताह से जारी है। इससे पूर्व साबुन व हैंडवाश वितरित किए गए। बताते चले कि कोरोना संक्रमण काल में गरीबों को साबुन और भोजन की बेहद सख्त जरूरत है। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार की इसी मुहिम का हिस्सा बनकर हिंदुस्तान यूनीलीवर गरीबों की सेवा करने में जुटी है। श्यामपुर में आज करीब 500 फूड पैकेट का वितरण किया गया।