Hindustan Unilever ने ग्रामीणों के घर—घर जाकर बांटे साबुन




Listen to this article

नवीन चौहान

हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी की एचआर टीम ने हरिद्वार के आसपास के गांव—गांव पहुंचकर ग्रामीणों को निशुल्क साुबन वितरित किए। टीम ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया। तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
शुक्रवार को सिडकुल की हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी की एचआर उप प्रबंधक सौम्या पंडा के साथ एचआर टीम फेरूपुर गांव पहुंची। एचआर टीम ने महाराणा प्रताप इंक्लेव कॉलोनी और जियापोता की भगवतीपुरम कॉलोनी और आसपास के गांवों के ग्रामीणों के घर—घर पहुंचकर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए साबुन वितरित किया। सौम्या पंडा ने ग्रामीणों, बच्चों को कोरोना से बचाव के संबंध में बारीकी से समझाया। हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रामीण परिवेश और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कंपनी की ओर से हैंडवाश और तमाम जरूरी सामान वितरित किया जाता रहेगा।

वही दूसरी टीम ने एचआर
एक्जूकेटिव प्रतोष भदौरिया के के साथ पतंजलि की हरिआश्रय कॉलोनी में जाकर साबुन वितरित किया। इस दौरान विपिन औली, विशन रौथाण, योगेश कुमार, संजय कुमार, अनुराग व कई अन्य लोग शामिल रहे।