Hindustan Unilever Ltd के इंजीनियरिंग स्पैयर्स की ब्रिकी, देखिए सामान की लिस्ट




Listen to this article

ब्यूरो
हिंदुस्तान यूनी​लिवर लिमिटेड हरिद्वार अपने इंजीनियरिंग स्पैयर्स की ब्रिकी करना चाहता है। इच्छुक आवेदक फैक्ट्री परिसर में आकर ब्रिकी सामग्री को देख सकते है और इसके लिए उपयुक्त कोटेशन सील बंद लिफाफे में 21 जुलाई 2020 तक फैक्ट्री में जमा करा सकते है। सभी आवेदन 21 जुलाई 2020 को खोले जायेंगे। ताकि को नीलामी प्रक्रिया में विधिवत हिस्सा ले सकें। अधिक बोलीदाता को ही सामान दिया जायेगा।
इस सामान की सूची को आप इस लिंक को ओपन करके देख सकते है।