हिंदुस्तान यूनीलीवर की कोरोना संक्रमण से बचाने की मुहिम, बांटे साबुन और भोजन




Listen to this article

नवीन चौहान
हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी की एचआर टीम ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने की मुहिम में जुटी है। हरिद्वार के आसपास के इलाकों के गांव—गांव पहुंचकर ग्रामीणों को निशुल्क साुबन वितरित कर रही है। क्षेत्र के जरूरतमंदो को भोजन प्रसाद दिया जा रहा है। इसके अलावा एचआर टीम ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और साफ—सफाई का विशेष ध्यान देने के संबंध में जागरूक कर रही है।
हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी के एचआर एग्जीक्यूटिव प्रतोष भदौरिया के साथ उनकी एचआर टीम रोशनाबाद नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 पहुंची। एचआर टीम ने नवोदय नगर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के घर—घर पहुंचकर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए साबुन वितरित किया। प्रतोष भदौरिया ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के संबंध में बारीकी से समझाते हुए बताया कि हम सभी को सामाजिक दूरी बनाये रखना जीवन के लिए बहुत जरूरी है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है और बताया कि हम जो पीपीई इस्तेमाल कर रहे है उनको खुले में बिल्कुल भी ना फेंके इनका सही जगह पर निस्तारण करें।हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी का यह अभियान आगे आने वाले दिनों मे भी जारी रहेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है उन लोगों के लिए कंपनी की ओर से हैंडवाश और तमाम जरूरी सामान वितरण आगे भी लगातार किया जाता रहेगा। इस मौके पर एचआर टीम में एचआर एक्जू​केटिव प्रतोष भदौरिया,विवेक देव, प्रोडक्शन एक्जूकेटिव शशवंत पांडेय समेत कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।