न्यूज 127.
कुख्यात योगेश भदौड़ा गैंग के हिस्ट्रीशीटर कालू जाट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
मेरठ के रोहटा थानाक्षेत्र में तजिंदर उर्फ कालू जाट की हत्या से सनसनी फैल गई। सड़क किनारे शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि मृतक योगेश भदौड़ा गैंग का सदस्य था। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।