7 को होली दहन और 8 को रंग, मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे अधिकारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अवगत कराया है कि दिनांक 07 मार्च, 2023 को होलिका दहन एवं दिनांक 08 मार्च, 2023 को फाग का पर्व मनाया जायेगा। जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत इन पर्वो पर शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति नितान्त आवश्यक है ।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि जनपद हरिद्वार के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी / विभागाध्यक्ष दिनांक 07 मार्च, 2023 को होलिका दहन एवं दिनांक 08 मार्च, 2023 को फाग पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अपनी उपस्थिति निरन्तर बनाये रखेंगे तथा यदि अपरिहार्य कारणों से किसी अधिकारी / विभागाध्यक्ष का मुख्यालय छोड़ा जाना अनिवार्य है, तो उनकी पूर्वानुमति के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ा जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा है कि इन आदेशों की अवहेलना किये जाने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी होली के त्यौहार को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि से होली पर हुडदंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।