नवीन चौहान
हरिद्वार। होली के दिन रंगों की मस्ती में चूर तीन युवकों की लापरवाही उनके परिवार में मातम का कारण बन गई। तीनों युवकों की होली के दिन अलग-अलग दुर्घटनाओं में दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। मरने वाले दो युवक लक्सर रोड पर रानी माजरा के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा युवक फेरूपुर का रहने वाला बताया गया है।
https://youtu.be/TNHKcPafzhY?t=33
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि पतंजलि फूडपार्क के सामने दो बाइकों पर सवार चार युवक आपस में टकरा गए। जिससे इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों की शिनाख्त सचिन पुत्र जोगिन्दर, सोनू पुत्र जयपाल निवासीगण रानीमाजरा के रूप में हुई। जबकि घायलों की पहचान अनुज और साका निवासी रानी माजरा के रूप में हुई है। वहीं दूसरी दुर्घटना कटारपुर में हुई। जहां शुभम बेनीवाल पुत्र राजपाल बेनीवाल निवासी फेरूपुर की कार एक पेड़ से टकरा गई। शुभम की मौके पर ही मौत हो गई।


