नवीन चौहान
हरिद्वार । ज्वालापुर के फहरेडियान धर्मशाला में होली मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि 27 फरवरी को संयुक्त रूप से ज्वालापुर एवं सीतापुर बहादराबाद, जगजीतपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुटता करनी होगी। भाजपा लगातार होली मिलन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करती चली आ रही है जो कार्यकर्ता पार्टी हित में अपना योगदान देते हैं उनको पार्टी निश्चित तौर पर सहयोग करती है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम सद्भावना को दर्शाते हैं आपसी प्रेम भाईचारा ऐसे कार्यक्रमों से पैदा होता है। हमें मिलजुलकर कर कार्यक्रम को सफल बनाना है भाजपा युवा नेता आलोक चौहान ने कहा कि भाजपा परिवार मिल जुलकर कार्यक्रमों को सफल बनाता चला आ रहा है। प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत से निश्चित तौर से 27 फरवरी का होली मिलन समारोह सफल होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि कार्यक्रम को भव्य बनाना है पूर्ण रूप से तैयारियों को कर लें कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही सभी कार्यक्रम सफल होते हैं। विनय श्रोत्रिय ने कहा कि कार्यकर्ताओं में समारोह को लेकर उत्साह बना हुआ है सभी को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। आशा है कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक रूप से करेगा। इस अवसर पर विनय श्रोत्रिय, आशुतोष, आलोक चौहन, प्रिंस लोहट, संतोष, गोपाल, शशीकांत वशिष्ठ, क्षेत्रीय गौतम, उपेन्द्र कुमार, अंकुर, आदि उपस्थित रहे।




