पुलिस मुख्यालय में अबीर गुलाल से खेली गई होली, डीजीपी ने दी होली की शुभकामनाएं




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस मुख्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

होली मिलन समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक अभियोजन- पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस संचार- अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक- ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ- पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम- केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी- विमला गुंज्याल, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।