स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी होम आइसोलेशन गाइडलाइंस




Listen to this article

हिमानी
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में अगर हल्के लक्षण वाले कोरोना के मरीज के पास घर में रहकर आराम करने की बेहतर सुविधा है तो वह होम आइसोलेशन का पालन कर सकते हैं इसके लिए दिये गए निर्देशों का पालन करना होगा।

1- अगर डॉक्टर ने किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण की संख्या काफी कम बताई है, तो वह होम आइसोलेशन कर सकता है.

2- घर पर आइसोलेशन की सुविधा होनी चाहिए, साथ में रहने घर वालों के लिए भी अलग रहने की सुविधा होनी चाहिए.

3- 24 घंटे के लिए एक सहायक साथ में होना चाहिए, जो लगातार अस्पताल के संपर्क में रहे.

4- कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले, साथ में रहने वाले व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के अनुसार

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेनी चाहिए.

4- आरोग्य सेतु ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें.

5- संक्रमित व्यक्ति को लगातार अस्पताल और जिला के मेडिकल अधिकारी को अपनी सेहत की जानकारी देनी होगी.

6- सेल्फ आइसोलेशन के लिए दिया गया फॉर्म भरना जरूरी है.