चालक और जीआरपी एसओ की ईमानदारी,गुजराती को मिले ढाई लाख




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के एक टैक्सी चालक की ईमानदारी और जीआरपी थाना प्रभारी की सूझबूझ से एक पीड़ित को उसका बैंग मिल गया है। इस बैंग में करीब ढाई लाख की नकदी व अन्य सामान रखा था। पीड़ित हरिद्ववार घूमने आया हुआ है।
हरिद्वार टैक्सी स्टैंड का चालक ललित गुप्ता ने करीब डेढ़ बजे एक बक्शा जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह को दिया। ललित ने बताया कि ये बक्शा किसी यात्री का है जो वाहन में छूट गया है। पुलिस ने बक्शा खोला और मालिक का पता लगाने का प्रयास किया गया। बक्से में कपड़े व अन्य सामान के साथ करीब ढाई लाख की नकदी थी। पुलिस की कोशिशों के बाद बक्शे के मालिक का नाम जगदीश भवसार निवासी नाडियार, अहमदाबाद, गुजरात पता चल पाया। पुलिस ने जगदीश को बुलाया तो पता चला कि वह अहमदाबाद में रिपोर्टर है। उसका बक्शा खो गया था। जगदीश ने चालक की ईमानदारी पर खुश होकर दो हजार का ईनाम दिया। जबकि जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के कार्य की सराहना की।