पनियाला रोड पर ट्रक-ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल




Listen to this article

रुड़की।
शनिवार सुबह रुड़की के पनियाला रोड स्थित रेलवे पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (रजिस्ट्रेशन नंबर UK17J-0683) और ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर NL01AJ-7050) के बीच यह टक्कर हुई। हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर दो लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में ट्रैक्टर चालक शब्बीर पुत्र गुलाम अब्बास निवासी जैनपुर झंझेडी, कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार (उम्र 40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल राजकीय चिकित्सालय सिविल हॉस्पिटल रुड़की ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

वहीं, ट्रैक्टर पर सवार दूसरा व्यक्ति अकबर पुत्र नूर हसन निवासी जैनपुर झंझेडी, कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार (उम्र 40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की की मोर्चरी में रखवा दिया है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मृतक का विवरण:
अकबर पुत्र नूर हसन निवासी जैनपुर झंझेडी, कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार, उम्र 40 वर्ष।

घायल का विवरण:
शब्बीर पुत्र गुलाम अब्बास निवासी जैनपुर झंझेडी, कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार, उम्र 40 वर्ष (ट्रैक्टर चालक)।