कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की पहल से श्यामपुर में अस्पताल, भूमि चिंहित




Listen to this article

नवीन चौहान
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की पहल पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के श्यामपुर क्षेत्र में सामुदायिक अस्पताल बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने श्यामपुर क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद करीब पांच बीघा भूमि को चिंहित कर लिया है।

भूमि चिंहीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वही दूसरी ओर ग्रामीणों की चिकित्सा संबंधी समस्या का भी निदान होने की प्रबल संभावना बन गई है।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्र के ग्रामीणों की चिकित्सा संबंधी तकलीफों को देखते हुए सामुदायिक अस्पताल बनाने की पहल शुरू की। उनकी को​शिश रंग लाई और अस्पताल बनने को सरकार की ओर से हरी झंडी मिली।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जिलाधिकारी ने जमीन चिंहित करने की जिम्मेदारी एसडीएम को दी। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को पूरा किया और जमीन को चिन्हित कर लिया है। अब रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।