हरिद्वार का होटल मालिक मैनेजर जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त, नौ गिरफ्तार




Listen to this article


गगन नामदेव
हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त सात युवतियों और एक होटल मैनेजर व एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने चित्रा टाकीज मायापुर के समीप होटल ऋषभ में दबिश दी।
पुलिस ने होटल के कमरे से सात युवतियों को रंगेहाथों दबोचा। होटल मैनेजर सतीश चंद्र गौड ने पुलिस को बताया कि मालिक सचिन के साथ मिलकर ग्राहकों को शराब बेचते है। होटल के कमरे में दबिश दी तो एक ग्राहक सूरज पुत्र भोला निवासी जोधपुर राजस्थान, हाल निवासी विष्णुघाट को गिरफ्तार किया। वहां से सात युवतियों को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि होटल मालिक सचिन व मैनेजर सतीश गौड युवतियों की सप्लाई करते है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।