हरिद्वार
भगवानपुर क्षेत्र में तेजी से फैल रहे अवैध कॉलोनीकरण पर हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने सोमवार को बड़ा अभियान चलाया। उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देशों पर पहुंची प्राधिकरण की टीम ने लगभग 17–20 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि बिना मानचित्र स्वीकृति कोई भी विकास कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खानपुर रोड स्थित शिव धर्मकांटा के सामने सौरभ पाल द्वारा 7–8 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी निर्माण किया जा रहा था। इस मामले में वाद संख्या HRDA/L/0145/2023 न्यायिक प्रक्रिया में विचाराधीन है। बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी पाए जाने पर प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क, प्लॉटिंग और अन्य विकास कार्यों को तोड़ा।
दूसरी कार्रवाई धनौरी मार्ग श्मशान घाट के आगे जॉनी द्वारा 10–12 बीघा में अवैध कॉलोनी पर की गई। यह प्रकरण वाद संख्या HRDA/L/012/2024 के रूप में पहले से दर्ज है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान यहां भी कॉलोनी विकास से जुड़े निर्माण कार्य चलते मिले, जिसके बाद टीम ने मौके पर बुलडोज़र चलाकर समस्त अवैध संरचनाएं ध्वस्त कर दीं।
अभियान के दौरान प्राधिकरण अधिकारियों ने मौके पर मौजूद व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार का निर्माण या विकास कार्य करने से पहले मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। अवैध कॉलोनीकरण को लेकर आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहने के संकेत दिए गए हैं।



