एचआरडीए ने दिए नोटिस, आक्रोषित जनता सचिव का घेराव करने पहुंची प्राधिकरण




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय के मुख्य द्वार पर सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरूष मंगलवार की सुबह अचानक पहुंच गए। भीड़ का नेतृत्व गांव नूरपुर पंजनहेड़ी के प्रधान प्रदीप चौहान ने किया। आक्रोषित भीड़ ने बेहद शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्या को
प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान को बताया। सचिव ने ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान सहित पांच अन्य गणमान्यों को बातचीत करने और अपनी बात को रखने के लिए कार्यालय में बुलाया।
सचिव उत्तम सिंह चौहान के कार्यालय में ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान के नेतृत्व में पांच अन्य लोगों ने एचआरडीए द्वारा की जा रही कार्यवाही और निर्माण स्थलों को सील करने की समस्या को बताया।

सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए एचआरडीए ने तमाम अवैध निर्माण स्थलों को नोटिस जारी किया है। इसी के साथ मौजूद वक्त में निर्माण कार्य कर रहे निर्माण स्थलों को सील किया है। उन्होंने कॉलोनीवासियों के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि भवन का निर्माण करने से पूर्व लैंड यूज का परिवर्तन कराना अनिवार्य होता है। इसी के साथ एचआरडीए से मानचित्र की स्वीकृति भी करानी होती है। लेकिन इन लोगों ने मानको का पालन नही किया। प्रधान प्रदीप चौहान ने बताया कि ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी में सभी मकान बहुत पुराने बने हुए है। लैंड यूज के परिवर्तन की जानकारी जनता को नही है। सचिव उत्तम सिंह चौहान ने सभी को आश्वस्त किया कि वह किसी का उत्पीड़न नही कर रहे है। जनता के हित में नोटिस जारी किए गए है। सभी लोग अपने भूमि के लैंड यूज परिवर्तन और मानचित्र की स्वीकृति की कार्रवाई को गतिमान करें। एचआरडीए उनका सहयोग करेगा।
प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने ग्राम प्र
धान प्रदीप चौहान को आश्वासन दिया कि जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। लेकिन भवनों का निर्माण मानचित्र को स्वीकृत कराने के ही होगा। इस दौरान प्रधान प्रदीप चौहान की ओर से एक ज्ञापन सचिव को दिया गया।

यह है पूरा मामला
प्रधान प्रदीप चौहान ने मीडिया को बताया कि गांव नूरपुर पंजनहेडी निवासी अतुल चौहान नाम के एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका डालकर कॉलो​नीवासियों को संकट में डाल दिया है। हाईकोर्ट के आदेश पर ही एचआरडीए लोगों को नोटिस भेज रहा है।

पुलिस बल मौजूद
प्राधिकरण में सैंकड़ों की संख्या में भीड़ जुट
ने की खबर मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, महिला उप निरीक्षक प्रियंका मंडोला और तमाम पुलिसकर्मी शांति व्यवस्था के दृष्टिगत प्राधिकरण पहुंच गए। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर मोर्चा संभाल लिया। लेकिन भीड़ ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात सचिव को बताकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।