न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले भवन स्वामी के अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद अवैध निर्माण करने वालों के हौसले पस्त हो गए। एचआरडीए की टीम मुस्तैदी के साथ अवैध निर्माणों पर नजर बनाकर रख रही है। अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के सख्त निर्देशों पर प्राधिकरण की टीम लगातार ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई कर रही है। उपाध्यक्ष के निर्देशों पर जनता में जागरूकता अभियान भी चलाया गया ताकि ग्राहक अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदने के बाद मुसीबत में ना फंसे।
जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदे जाने वाले प्लाट एचआरडीए से स्वीकृत कॉलोनियों में हो। ताकि जनता को समुचित सुविधा प्रदान की जा सके। सीवर, सड़क, नाली और पार्को की प्रबंध व्यवस्था की जा सके।
एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई दिया है। जिसके चलते कॉलोनाइजरों ने अपनी कॉलोनियों के मानचित को स्वीकृत कराने में रूचि दिखाई दी। वही दूसरी ओर बिना मानचित्र की स्वीकृति के निर्माण करने वाले भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई में गति आई है।
प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह के निर्देशों के अनुपालन में श्रीमती रेनू सिघल पत्नी सुभाष चंद्र सिंघल के जादूगर रोड, HDFC बैंक के सामने सिविल लाइन रूडकी में उनके द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किये गए निर्माण को सील किया गया है। प्राधिकरण के आदेशों का उल्लघंन करने के आरोप में वाद योजित था। जिसमें निर्माण ना किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्गत आदेशों व निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्थल पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अनाधिकृत निर्माण पाया गया। जिसको प्राधिकरण द्वारा सील किया गया।
IAS ANSHUL SINGH एचआरडीए के आदेशों की उड़ा दी धज्जियां, रसूखदार का अवैध निर्माण सील



