न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन निर्माण कर रहे चार निर्माणाधीन भवनों को सील किया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से भवन निर्माण करने वाले भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया है।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर प्राधिकरण की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अवैध निर्माण को रोकने की दिशा में कार्य कर रही है। एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में हित्तबद्ध व्यक्ति श्रीमती सीतादेवी पत्नी अरूण कुमार पण्डित, कृष्ण व भानू प्रताप, राजबीर सिंह रावत द्वारा खालसा एन्क्लेव आन्नेकी हेतमपुर बहादराबाद हरिद्वार किये जा रहे 04 अनाधिकृत निर्माणों को प्राधिकरण टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सील किया गया। अवैध निर्माण की सीलिंग की कार्रवाई आगे भी गतिमान रहेगी।
प्राधिकरण की टीम में क्षेत्रीय अवर अभियन्ता एवं सुपरवाईजर ललित कुमार, राधवराम, सुपरवाईजर शुभम सैनी आदि उपस्थित रहे।
HRDA एचआरडीए ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए चार अवैध निर्माण किए सील





