न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई कर रही है। प्राधिकरण ने उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला और कनखल गुलाब बाग में अवैध निर्माण को सील किया है।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर एचआरडीए की टीम ने 09 जून 2025. को प्रबंधक, सीता माई आश्रम, राजकुमार दास उर्फ़ रामचरण दास, दुर्गानगर, भूपतवाला हरिद्वार के अवैध निर्माण को पुलिस बल की उपस्थिति में सील किया गया। वही दूसरी ओर कनखल गुलाब बाग, रामदेव की पुलिया पर मिश्रा के अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने सील किया है।



