धमेंद्र भटट
एचआरडीए की टीम ने उत्तरी हरिद्वार स्थित कबीर आश्रम के अवैध निर्माण कार्य को रूकवा दिया है। जिसके बाद इस अवैध निर्माण को संरक्षण देकर करा रहे भाजपा नेताओं में खलबली मची है। प्राधिकरण सचिव के आदेशों के बाद पुलिस ने निर्माण कार्य को पूरी तरह से बंद करा दिया है। जिसके बाद परेशान भाजपा नेता एचआरडीए के चक्कर लगा रहे है।
उक्त आश्रम स्वामी प्रकाशानंद का बताया जा रहा है। एचआरडीए की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि कमलदास कुटिया के बराबर में भीमगोड़ा, दूदाधारी रोड़ पर अवैध निर्माण कार्य जारी है। बार—बार नोटिस देने के बाद भी कार्य बंद नही कराया गया। जिसके बाद प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण कार्य को रूकवाने के लिए पुलिस को पत्र दिया। पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है।
भाजपा नेताओं के संरक्षण में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को एचआरडीए ने कराया बंद




