न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने लक्सर रोड पर एक अवैध कमर्शियल निर्माण को सील किया है। प्राधिकरण की बिना अनुमति के यह निर्माण किया जा रहा था। जिसके बाद एचआरडीए की टीम ने सीलिंग की कार्यवाही की है।
गौरव अग्रवाल द्वारा गुरुराम राय स्कूल के पास और पंजाब नेशनल बैंक से पहले अनाधिकृत व्यावसायिक निर्माण को कराए जाने की सूचना प्राधिकरण को मिली। सचिव हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण मनीष सिंह के निर्देशन में प्राधिकरण की टीम ने उक्त टीन शेड को सील कर दिया। इसी के साथ अनाधिकृत निर्माणकर्ता को भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये बिना निर्माण कार्य ना किये जाने के निर्देश दिया गये।
विदित हो कि एचआरडीए ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रूड़की क्षेत्र में तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद कॉलोनाईजराेें में हड़कंप मचा हुआ है।
एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध कॉलोनियों पर नजर बनाकर रख रही है। अवैध कॉलोनियों को चिंहित कर नोटिस थमा रही है। नोटिस मिलने के बाद भी कॉलोनियों को विकसित करने के प्रयास को प्राधिकरण विफल कर रहा है।
उपाध्यक्ष अंशुल सिंह हरिद्वार के सुनियोजित विकास को लेकर पूरी संजीदगी से कार्य कर रहे है। प्राधिकरण के द्वारा हरिद्वार में सौंदर्यीकरण के कार्यो को कराया जा रहा है। युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मैदानों को सुसज्जित किया जा रहा है। भवन निर्माण के लिए मानचित्र की स्वीकृति में तत्परता दिखाई जा रही है। जबकि अवैध निर्माण को सील किया जा रहा है।
IAS ANSHUL SINGH एचआरडीए की टीम ने अवैध कमर्शियल निर्माण पर की सीलिंग




