न्यूज127
कांवड़ मेले के दौरान हुए अवैध निर्माणों पर अब हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मंगलवार को श्यामपुर डिवाइन कॉलेज के समीप स्थित कमल कांत के अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया गया।
यह कार्रवाई प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर की गई। अधिकारियों के अनुसार, कांवड़ मेले की आड़ में कई लोगों ने बिना अनुमति निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए थे। कांवड़ मेले की समापन के बाद एचआरडीए के समस्त अधिकारी और कर्मचारी सफाई अभियान में जुटे रहे। इसके अलावा प्राधिकरण के नियमित कार्यो में व्यस्त रहे।

लेकिन अब एक बार फिर से हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण पूरी तरह से अपने कार्यो में पूरी तरह से संजीदा हो गया है। सूचनाओं के आधार पर अवैध निर्माण स्थलों को चिंहित कर कार्रवाई करने में जुट गया है।
HRDA के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे सभी अवैध निर्माणों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार सील किया जाएगा।



