एचआरडीए दूसरे व चौथे मंगलवार को आयोजित करेगा समाधान दिवस




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। उपाध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय ने निर्देश दिये कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को एचआरडीए कार्यालय हरिद्वार में समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।

समाधान दिवस के माध्यम से आम जनता के नक्शे, कम्पाउडिंग, ओटीएस आदि विषयों पर जो भी परेशानी आ रही है, उनका मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।

इसके लिए एई टी0पी0 नौटियाल (मो.6398500587) एवं तकनीकी सहायक अच्युत बिजल्वाण (मो. 8279494148) मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सचिव, हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने दी।