हरिद्वार।
हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्राधिकरण की टीम ने अलग–अलग क्षेत्रों में बिना मानचित्र स्वीकृति विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिए। इस कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण के अनुसार लक्सर रोड हरिद्वार पर जमालपुर रोड से किशनपुर जाने वाले मार्ग पर मैदा मील के समीप लगभग 5 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इसके अलावा इक्कड़ खुर्द सराय रोड पर स्वर्ण लोक कॉलोनी के बगल में मुबारक अली द्वारा करीब 20 बीघा क्षेत्र में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। वहीं मंगलौर क्षेत्र के टांडा भनेड़ा रोड पर अब्दुल्ला द्वारा लगभग 20 बीघा भूमि में अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इन सभी मामलों में नियमानुसार अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वाद योजित किए गए थे और निर्माणकर्ताओं को कार्य रोकने के निर्देश भी दिए गए थे। इसके बावजूद अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया। चेतावनी की अनदेखी किए जाने पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों की सहायता से अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
एचआरडीए सचिव मनीष सिंह ने बताया कि बिना स्वीकृत मानचित्र और प्राधिकरण की अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण या प्लॉटिंग करना कानूनन अपराध है। भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एचआरडीए का बुलडोजर गरजा, अलग—अलग 45 बीघा अवैध कॉलोनी ध्वस्त



