सिडकुल में पति पत्नी को गोली मारी, सनसनी




Listen to this article

नवीन चौहान
सिडकुल की कंपनी में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात एक दंपति को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। गोली चलने की सूचना से सनसनी मच गई। दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आखिर गोली कैसे चली। किसने चलाई। पुलिस तमाम बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा के मुताबिक आईटीसी कंपनी में मांगेराम सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत है। जबकि उसकी पत्नी हैवल्स कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। देर शाम दोनों पति पत्नी को गोली मारने की सूचना मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मांगेराम पर मर्डर और लूट के मुकदमे दर्ज है। ऐसे में पुलिस पूरे मामले में उलझ कर रह गई है। पुलिस पूरे मामले को रजिंश के तौर पर देख रही है।