IAS AKANKSHA CONDE आईएएस आकांक्षा कोंडे का महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस, शगुन बेकरी यूनिट का उद्घाटन




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आईएएस आकांक्षा कोंडे का महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस है। ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयत्नशील है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उचित मार्गदर्शन दे रही है।
हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड स्थित ग्रोथ सेंटर में शगुन बेकरी यूनिट (शगुन स्वयं सहायता समूह) का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने किया। इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से छोटे उद्यमों की स्थापना महिला सशक्तिकरण की कुंजी है। मैं अधिक से अधिक ऐसी इकाइयों की स्थापना का समर्थन करती हूँ, क्योंकि ये आर्थिक प्रगति की रीढ़ बन सकती हैं।”मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बेकरी यूनिट की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने विपणन, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे रीप (ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना) मॉडल के तहत अतिरिक्त सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि शगुन बेकरी यूनिट श्रद्धा सीएलएफ के अंतर्गत संचालित है, जो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्थापित की गई है। यह यूनिट बैंक ऋण, रिवॉल्विंग फंड (आरएफ) और सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) के सहयोग से प्रारंभ की गई है। परियोजना निदेशक, खंड विकास अधिकारी और जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में रीप ब्लॉक टीम की पूर्ण भागीदारी रही, जिन्होंने प्रशिक्षण, कौशल विकास और वित्तीय साक्षरता पर बल दिया। इस पहल से हरिद्वार की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने का सशक्त मंच प्राप्त होगा ।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कैलाश नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल, जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) ग्रामोत्थान परियोजना संजय सक्सेना, जिला थीमैटिक विशेषज्ञ सूरज रतूड़ी, सहायक प्रबंधक (लाइवलीहुड) शिवशंकर बिष्ट, वैल्यू चेन विशेषज्ञ मधुसूदन चौहान, वाई पी-केएम आईटी अमित सिंह, बीएमएम बहादराबाद धर्मेंद्र, डिस्ट्रिक्ट एमआईएस मोहम्मद दानिश सहित अन्य ब्लॉक एवं जिला स्तरीय स्टाफ ने भाग लिया।