आईएएस एसोसिएशन 6 महीने तक देगी अपना एक दिन का वेतन राहत कोष में




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन द्वारा आगामी छः माह तक प्रत्येक सदस्य का प्रति माह एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। एसोसिएशन की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने बताया कि कोरोना के संकट को देखते हुए प्रदेश की आईएएस एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आगामी छः माह तक हर महीने, एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य के वेतन से एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अधिकारी वर्ग भी मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता दे रहा है। पुलिस द्वारा भी इस दिशा में कदम उठाया गया है। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों की ओर से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान की जा रही है। सामाजिक संस्थाएं और आम आदमी भी कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपने स्तर से मदद कर इस जंग में सरकार का साथ दे रहा है।