नवीन चौहान
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरिद्वार के पूर्व डीएम दीपक रावत को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इनके अलावा मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर व परियोजना अधिकारी मुकुल चौधरी को भी पुरस्कृत किया गया है।
दिल्ली के चाणक्यपुरी होटल अशोका में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी दीपक रावत को जनपद में पोषण अभियान को बेहतर तरीके से क्रियांवित करने के चलते पुरस्कृत किया है। दीपक रावत की प्रयासों से हरिद्वार जनपद नंबर वन की पोजिशन पाने में सफल हो पाया। आईएएस दीपक रावत ने इस पुरस्कार को आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों व सहायिकाओं को समर्पित किया है। जिन्होंने पूरी लगन के साथ इस अभियान को सफल बनाने में दिन रात मेहनत की।




