सेंट जोजफ स्कूल को लेकर IAS मीनाक्षी सुंदरम का पत्र वायरल




Listen to this article

न्यूज 127.
सेंट जोजफ स्कूल देहरादून को लेकर आईएएस मीनाक्षी सुंदरम का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में स्कूल की लीज को आगे न बढ़ाने के आदेश का हवाला भी दिया गया है। नजूल की भूमि चिन्हित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
देहरादून में पार्किंग की समस्या और सचिवालय के विस्तार के दृष्टिगत स्कूल की जमीन पर यह आदेश दिया गया है। वायरल पत्र के अनुसार लीज की इस जमीन को फ्री होल्ड करने या लीज को आगे बढ़ाये जाने पर जनवरी 2017 में ही रोक लगा दी गई थी। वायरल पत्र के मुताबिक सेंट जोजफ स्कूल को आवंटित नजूल भूखण्ड संख्या 266 भी इसमें सम्मिलित है। पत्र में कहा गया है कि सुभाष रोड से सचिवालय की ओर व एस्लेहॉल से राजपुर रोड की और यातायात का घनत्व लगातार बढ़ रहा है। इसीलिए आमजन मानस के उपयोग के लिए पार्किंग आदि के लिए नजून भूमि की उपलब्धता को चिन्हित करने के लिए जांच समिति का गठन किया गया है।
समिति में जिलाधिकारी देहरादून को अध्यक्ष बनाया गया है, नगर आयुक्त देहरादून सदस्य, उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सदस्य, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून सदस्य बनाए गए हैं।